शामली। किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने गन्ने का भाव 450 रुपये प्रति क्विंटल की मांग करते हुए एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। किसानों की समस्या हल करने की मांग की।
किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सवित मलिक के निर्देश पर जिलाध्यक्ष लबनान चौधरी के नेतृत्व में तहसील कार्यालय पर अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए एसडीएम निकिता शर्मा को ज्ञापन सौंपा। जिसमें गन्ने का भाव 450 रुपये प्रति क्विंटल तय करने की मांग की गई। कार्यकर्ताओं ने कहा कि पंजाब में 380 का भाव घोषित किया गया है, जबकि उत्तर प्रदेश में अभी तक कोई भाव तय नहीं किया गया। पिछला भुगतान भी नहीं हुआ है और पिछले छह सालों में मात्र 35 रुपये प्रति क्विंटल भाव बढ़ाया गया है, जबकि कृषि यंत्र, दवा, बीज, खाद, कीटनाशक मजदूरी कई गुना बढ़ गई है। सरकार द्वारा ट्यूबवेलों पर मीटर लगवाकर अपने ही घोषणापत्र के खिलाफ कार्य किया जा रहा है। आवारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए कटीले तार पर अंकुश लगाने के तुगलकी फरमान को वापस लेने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में रणकुमार, इरफान, गफ्फार, ऋषि पाल, अमित आदि शामिल रहे।