शामली। जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में विपक्ष के एक सदस्य ने सत्ता पक्ष के सदस्यों की तरह काम के साथ कमीशन देने की मांग कर दी। विपक्ष के सदस्य के इतना कहते ही भाजपा एमएलसी वीरेंद्र सिंह, कांधला प्रमुख विनोद मलिक ने कहा कि बैठक में सदस्य अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। यदि विपक्ष की कोई समस्या है, उसे अलग बैठक चर्चा करनी थी।
कांधला के ब्लाक प्रमुख डॉ. विनोद मलिक ने कहा कि जिला पंचायत की प्रथम बैठक में विपक्ष ने काम न दिए जाने की शिकायत की थी। इस संबंध में विपक्ष को आश्वासन दिया गया था कि अलग से बैठकर चर्चा कर ली जाएगी। लेकिन विपक्षी सदस्यों ने जिला पंचायत के काम लेने के लिए बैठक की पहल नहीं की। न ही कोई संपर्क किया।
भाजपा एमएलसी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि आजादी के बाद से ही विपक्षी सदस्यों को क्या काम मिलता है? जिस पक्ष का अध्यक्ष चुन लिया जाता है, उसी पक्ष के काम कराए जाते हैं। उन्होंने विपक्ष के नेता पर तंज कसते हुए कहा कि इससे पूर्व जिला पंचायत में विपक्ष को कितने काम दिए गए। सदन में पूर्व जिला पंचायत के अध्यक्ष पति मौजूद है।
जिला पंचायत अध्यक्ष पक्ष के सदस्यों के तेवर को देखते हुए विपक्ष के सदस्य शांत हो गए। बाद में थानाभवन विधायक अशरफ अली व शामली विधायक प्रसन्न चौधरी ने विपक्ष के जिला पंचायत के सदस्यों को काम देने की मांग रखी।