शामली। शहर में रात के समय मोबाइल लेकर वापस गांव लौट रहे युवक के साथ हथियारों से लैस दो तीन दबंगों द्वारा मारपीट के बाद लूट की घटना को अंजाम दिए जाने का मामला सामने आया है। जहां हमलावर युवकों ने युवक के साथ मारपीट के बाद लूटपाट की और बाद में उसे घायल अवस्था में झाड़ियों में फेक्कर फरार हो गए। बेहोशी की हालत में सारी रात युवक पड़ा रहा।सुबह जब किसी व्यक्ति ने देखा तो परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने युवक को शहर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया और घटना की सूचना पुलिस को दी।पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
दरअसल आपको बता दें सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ी करमू निवासी मुकेश ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसका लड़का निशांत गत रात्रि मोबाइल फोन लेने के लिए शामली आया था जहां उसने एक ₹6000 का मोबाइल खरीदा और मोबाइल लेकर वापस घर लौट रहा था जैसे ही वह सदर कोतवाली क्षेत्र के नाला पटरी स्थित देशभक्त इंटर कॉलेज के पीछे पहुंचा तो वहां खड़े 2 -3 दबंग युवकों ने उसके साथ गाली-गलौज की जब पीड़ित ने विरोध किया तो उन्होंने धारदार हथियारों से वह तमंचा आदि से जानलेवा हमला कर युवक से मोबाइल फोन व ₹6000 की नगदी गई लूट ली।
वही मारपीट में बुरी तरह से घायल होने के बाद युवक बेहोश हो गया जिसे हमलावर युवक झाड़ियों में फेंक कर मौके से फरार हो गए। जिसकी सूचना परिजनों को सुबह किसी व्यक्ति ने फोन पर दी। जिसके उपरांत मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवा को शहर के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। जहां चिकित्सकों द्वारा युवक को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।पुलिस ने पीड़ित के परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।