कैराना (शामली)।  कस्बे के मोहल्ला दरबारखुर्द तीतरवाड़ा में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता मुस्कान की फांसी लगाकर हत्या कर दी गई। मामले की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित पांच ससुराल वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।

कांधला के मोहल्ला सलेमपुर रोड निवासी वाजिद ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बहन मुस्कान (20) का निकाह करीब तीन महीने पहले मोहल्ला दरबार खुर्द तीतरवाड़ा रोड निवासी शाहरुख के साथ हुआ था। ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज के लिए उसकी बहन के साथ मारपीट करते थे। कई बार उसकी पिटाई की गई। विरोध करने पर जान मारने की धमकी दी जाती थी।

बुधवार देर रात ससुराल वालों ने अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उसकी बहन की फांसी लगाकर हत्या कर दी। रात्रि में ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर आरोपी पति शाहरुख, जेठ जावेद और फारूख, ससुर फैजान और सास शकीला निवासी मोहल्ला दरबार खुर्द के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया।

एएसपी संतोष कुमार का कहना है कि फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।