कांधला। कोर्ट से लौट रही विवाहिता महिला को पति ने बीच रास्ते में रोक कर तलाक दे दिया है। घटना के संबंध में पीड़िता के भाई ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी पति के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया है।
गांव खंद्रावली निवासी अय्यूब पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि साबरा की शादी मुस्लिम रिति रिवाज से वर्ष 2016 में नशीम पुत्र इकबाल निवासी मोहला पंशारियान थाना आदर्श मण्डी शामली के साथ हुई थी। शादी के बाद बहन की एक लड़की हुई थी। अलविसा उम्र 4 साल हो गयी है। करीब दो साल से झगड़ा चल रहा है। कोर्ट मे बहन का दहेज व खर्चा का मुकदमा भी चल रहा है। आरोप है कि बहन की कैराना कोर्ट मे तारीख थी। तारिख करने के बाद पीड़ित और बहन गांव खन्दरावली में आ गए। आरोप है कि नसीम शाम को 6 बजे खन्दरावली घर पर आ गया, साबरा को साथ ले जाने की जीद पर अड गया। पीड़िता की बहन ने जाने से मना किया तो पति ने आग बबुला होकर गाली देने लगा और गुस्से मे बहन साबरा को मोके पर ही तीन बार तलाक कहकर तलाक दे दिया, मौके से फरार हो गया। स्थानीय पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर गुजरात निवासी सुंदर ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि पीड़ित के पिता अमर सिंह साइकिल पर दिल्ली सहारनपुर मार्ग हाइवे पर जा रहा थे ,जब वह ग्राम पंजोखरा पहुंचा तो पिछे से कांधला की और से आ रही बस ने पिछे से टक्कर मार दी। ग्रामीणों की सूचना पर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया तथा घटना की सूचना घायल के परिजनों को दी गई गंभीर हालत में घायल को उपचार के लिए शामली रेफर किया गया। पुलिस ने घटना के संबंध में पीड़ित पुत्र के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर बस चालक के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी।