शामली: विधायक प्रसन्न चौधरी ने कांधला स्थित पूर्व यमुना नहर पर डाक बंगले में क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनी। उनके निराकरण को अधिकारियों से वार्ता कर जल्दी समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया।

गुरुवार को शामली विधायक प्रसन्न चौधरी ने कांधला में डाक बंगले में लोगों की समस्याएं सुनी। जिसमें मुख्यत बिजली, पानी निकासी, जलभराव की समस्याएं रही। क्षेत्र से पहुंचे लोगों ने आवारा पशुओं की शिकायत की।

किसानों का कहना था कि आवारा पशु हमारी फसलों को दिन प्रतिदिन बर्बाद कर रहे हैं। इसका निराकरण जल्दी किया जाए। इसी के साथ कांधला कस्बा सहित अन्य गांव के लोगों ने जलभराव व खस्ताहाल सड़कों के बारे में विधायक को अवगत कराया।वहीं दर्जनों की संख्या में पहुंचे युवकों ने चार साल के लिए फोर्स में भर्ती होने का विरोध जाहिर करते हुए कहा कि विधानसभा में युवकों के भर्ती का मुद्दा भी उठाए जाने की मांग की।

इस अवसर पर विजय सिंह, नीरज चौधरी, मुकेश, योगेश मास्टर, सुधीर प्रधान, आदेश चौहान, शुभाष चौहान, चमन प्रधान, वकील प्रधान, अशोक, तनवीर जंग आदि मौजूद रहे।