शामली। कांधला के मोहल्ला खैल निवासी वहिद अहमद और गुलजार पक्ष के बीच काफी समय से प्लाॅट का विवाद चल रहा है। वहीद पक्ष का कहना है करीब 18 माह पूर्व गुलजार से एक प्लॉट खरीदा था, जिसका 11 लाख रुपये गुलजार को भुगतान भी किया गया था। गुलजार पक्ष के द्वारा दिया गया समय पूर्ण हो जाने के बाद भी वहीद पक्ष को कब्जा नहीं दिया गया, जिसको लेकर दोनों पक्षों के बीच कई बार विवाद हो चुका था। इस मामले में कुछ दिन पूर्व दोनों समाज के लोगों की बैठक दोनों पक्षों के लोगो का समझौता करा दिया कि अगर एक माह में गुलजार पक्ष पैसा नहीं लौटाता है तो प्लाॅट पर वाहिद पक्ष को कब्जा करा दिया जाए।
समझौता में दिया गया समय पूरा हो जाने के बाद वहीद पक्ष को पैसा नहीं दिया गया तो शनिवार दोपहर को वाहिद पक्ष ने प्लॉट पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया, जिसे लेकर गुलजार पक्ष ने इसका विरोध किया उस समय वहां मौजूद मोहल्ले के लोगों ने दोनों को समझाबुझाकर वहां से हटा दिया। आरोप है कि कुछ समय बाद गुलजार पक्ष के लोग लाठी-डंडे, धारदार हथियार लेकर वहां पहुंचे और वाहिद पक्ष के लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया।
इस दौरान में संघर्ष में वाहिद पक्ष की ओर से दिलशाद, सलमान, आरिफ, अफजाल और गुलजार पक्ष की ओर से कय्यूम, गुलजार, शमा, महबूब घायल हो गए। दोनों पक्षों के लोगों ने अपनी-अपनी चिकित्सा कराकर थाने पर तहरीर दी है। चार लोगों की हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सक ने उन्हें रेफर किया है।