वसुंधरा। टीला मोड़ क्षेत्र में बृहस्पतिवार रात आयोजित एक शादी समारोह में हुए आपसी विवाद में बीच-बचाव करना एक बराती को भारी पड़ गया। पुरानी रंजिश में बारात में आए दो पक्षों में झगड़ा शुरू हुआ तो एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर पिस्टल तान दी। यह देखकर बारात में शामिल मेरठ निवासी मेहराज ने बीच-बचाव करना चाहा तो पिस्टल थामे तीन लोगों ने उन पर फायरिंग कर दी। मेहराज के पैर और कूल्हे में दो गोलियां लगीं हैं। घायल का दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में इलाज चल रहा है। टीला मोड़ पुलिस ने घायल के भाई इरफान की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। फरार चल रहे आरोपी की तलाश के लिए टीमें दबिश दे रही हैं।
मेरठ के लिसाड़ी गेट स्थित बुनकर नगर के गली नंबर छह निवासी इरफान ने बताया कि उनका भाई मेहराज 28 नवंबर को अपने दोस्त जावेद के साथ पड़ोसी अरशद मलिक की बारात में पहुंचा था। शादी समारोह टीलामोड़ के सिकंदरपुर स्थित रॉयल फार्म हाउस में था। बताया कि शादी में मेरठ के कोतवाली स्थित सराय बहरीन निवासी हाजी असद और वसीम एक साथ खड़े थे। तभी हाजी असद ने अपने दोस्त को आवाज लगाई तो वसीम ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया। इस बात को लेकर कहासुनी हुई और विवाद बढ़ता चला गया। आरोप है विवाद में वसीम और उसके साथी नईम और रिहान ने हाजी असद पर पिस्टल तान दीं। माहौल देखते हुए उनका भाई मेहराज बीच-बचाव करते हुए विरोध करने लगा।
इस पर आरोपियों ने उस पर गोली चला दी। हमले में एक गोली मेहराज के दाहिने पैर और दूसरी गोली उसके कूल्हे में लगी। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने इरफान की तहरीर पर बारात में आए वसीम, नईम, रिहान, अदनान के खिलाफ नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि आरोपी नईम, रिहान और अदनान को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनसे पूछताछ चल रही है। वहीं फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।