शामली। कैराना के अफगानान मोहल्ले में बिना एस्टीमेट 21 खंभों पर बिजली लाइन खिंचवाने के मामले में कंपनी के अलावा ऊर्जा निगम के अधिकारियों की लापरवाही और मिलीभगत सामने आई है। एक्सईएन चतुर्थ की जांच में लाइन बिना एस्टीमेट के लाइन खींचने की बात सामने आई है। जांच रिपोर्ट के बाद एक्सईएन ने कंपनी के ठेकेदार, लाइनमैन के खिलाफ कैराना थाने में तहरीर दी है। उधर, दोषी पाए गए लाइनमैन को हटा भी दिया गया है। वहीं लाइन लॉस कम नहीं होने पर दो जेई को हटाया गया है।
सरकार की रिवेम्प योजना के तहत जिले की बिजली व्यवस्था बेहतर करने के लिए कार्यदायी संस्था एलएंडटी कंपनी कार्य कर रही है। ऊर्जा निगम के एक्सईएन रवींद्र प्रकाश ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर कैराना के अफगानान मोहल्ले में जांच कराई गई। जांच में पाया गया कि बिना एस्टीमेट के ही कंपनी के पदाधिकारियों ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों से मिलीभगत कर 21 खंभों पर लाइन खिंचवा दी।
जबकि नियमानुसार एलएंडटी कंपनी केवल पुरानी लाइन की मरम्मत का कार्य ही कर सकती है। एक्सईएन का कहना है कि लाइनमैन लखपत और ठेकेदार सुनील कुमार, कंपनी के पदाधिकारियों के खिलाफ कोतवाली कैराना में तहरीर दी गई है। इसके अलावा दोषी लाइनमैन को हटा दिया गया है। वहीं लाइन लॉस कम नहीं कर पाने पर जेई सुनील सहित दो को हटाया गया है।
चतुर्थ खंड के एक्सईएन रवींद्र प्रकाश ने कैराना कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि बिना एस्टीमेट डाली गई लाइन का कार्य तत्कालीन उप खंड अधिकारी के निर्देश पर एलएंड टी कंपनी के स्थानीय ठेकेदार द्वारा कराया गया है। कंपनी के सुपरवाइजर शुभम पांडे से पूछताछ करने पर पता चला है कि यह कार्य सुनील ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है। इस कार्य का सूत्रधार संविदा लाइनमैन कर्मी लखपत है। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग एक्सईएन ने की है।