कैराना। कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए नगर पालिका तीन स्थानों पर निगरानी टावर बनाएगा। जिससे दूर तक कांवड़ यात्रा पर नजर रखी जा सके। इसके अतिरिक्त सड़क के गड्ढे भरने, पानी के टैंकरों की व्यवस्था, सफाई व कांवड़ मार्ग में प्रकाश व्यवस्था कराई जाएगी।
नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी मणि अरोरा ने बताया कि डीएम जसजीत कौर के निर्देश पर कांवड़ यात्रा के लिए शामली बाईपास, कांधला तिराहा व यमुना ब्रिज पर निगरानी टावर बनाने का कार्य शुरू कर दिया है। इसके अतिरिक्त पीयूष अयन आश्रम, पब्लिक इंटर कॉलेज, कांधला तिराहा, तितरवाड़ा चुंगी पर 24 घंटे पानी के टैंकर की व्यवस्था रहेगी।
शामली व पानीपत रोड पर विद्युत पोल लगाए जाएंगे। जिन पर लाइटें लगाई जाएंगी। सड़ंकों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं। कांवड़ मार्ग पर गोल मार्केट के पास, कांधला तिराहे पर, तितरवाड़ा चुंगी पर सुलभ शौचालय है। महिला कांवड़ियों के लिए कोतवाली के समीप पिंक शौचालय बनाया गया है। पेट्रोल पंप पर एक निजी शौचालय भी कांवड़ियों के काम आएगा। इसके अतिरिक्त एक मोबाइल शौचालय रहेगा। सड़कों की सफाई तथा पेयजल का विशेष ध्यान रखा जाएगा।