शामली। जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 13 सड़कों का वर्चुअल लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। ऊन पुलिस चौकी चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद प्रदीप चौधरी ने पूजन कर नारियल फोड़ कर सड़कों का लोकार्पण किया। विभाग की अधिशासी अभियंता निशु मान ने बताया कि जनपद शामली में कुल 73 मार्ग जिनकी लंबाई 426.145 किलोमीटर है। इन 73 मार्गों में से 55 मार्गों को पांच वर्षीय अनुरक्षण अवधि पूर्ण होने के पश्चात लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित किया जा चुका है।

शेष 18 मार्ग पंचवर्षीय अनुरक्षण अवधि में है। जुलाई 2019 में जनपद में 17 मार्ग जिनकी लंबाई 147.5 किलोमीटर है, के निर्माण कार्य किए गए, जिनमें से चार मार्गों का लोकार्पण सांसद द्वारा पूर्व में किया जा चुका है, 13 सडकों का लोकार्पण किया जा रहा है। सांसद प्रदीप चौधरी ने कहा कि सरकार ने पांच वर्ष सड़क, स्वास्थ्य, सुरक्षा व शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया है उन्होंने अपने पांच साल में कराए गए विकास कार्यों के बारे में भी जानकारी दी।

कार्यक्रम में कैराना विधानसभा प्रभारी लोकेश दीक्षित, भाजपा जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा, सुशील गर्ग, रवि गोयल, निविष, ओमपाल पूर्व प्रधान, टीटू प्रधान, परीक्षत प्रधान,नरेश कुमार आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रविता रूबी चौधरी ने किया।