शामली। छात्रों को निपुण बनाने के लिए शिक्षा विभाग अब यह भी देखेगा कि शिक्षकों ने छात्रों को क्या-क्या पढ़ाया है और जो पढ़ाया है वह छात्रों पर आता भी है या नहीं। इसके लिए छात्रों की सितंबर माह में परीक्षा कराई जाएगी और परीक्षा में परिषदीय स्कूलों के कक्षा एक से आठ तक के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।
शासन से विद्यार्थियों को निपुण बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत परिषदीय स्कूलों विद्यार्थियों को निपुण बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कक्षा एक से तीन तक के विद्यार्थियों से शिक्षक प्रश्नों का उत्तर पूछकर ओएमआर शीट पर भरेंगे। यदि विद्यार्थी उत्तर सही देता है तो शिक्षक गोले को काले पेन से भरेंगे। अन्यथा शीट खाली छोड़ दी जाएगी। इसके साथ ही नौ अंक की स्टूडेंट आईडी भी शिक्षक भरेंगे।
कक्षा चार से आठ तक के विद्यार्थी को ओएमआर शीट दी जाएगी। नौ अंक की आईडी विद्यार्थी स्वयं भरेंगे। शिक्षक उदाहरण सहित शीट भरने की प्रक्रिया बताएंगे। जिससे विद्यार्थी शीट भरने में गलती न करें। विद्यार्थी स्वयं शीट पर सही उत्तर के सामने गोला भरेंगे।