शामली.अमृत सरोवर योजना के तहत जिले के 75 तालाबों को चिह्नित कर सुंदरीकरण किया जाएगा। आम, जामुन, पीपल, नीम, बरगद के पौधे और सोलर लाइट लगाकर विकसित किए जाएंगे। अमृत सरोवरों में राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस व गांधी जयंती पर शहीदों की स्मृति में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

सीडीओ शंभूनाथ तिवारी ने बताया कि केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में अमृत सरोवर परियोजना की चर्चा करते प्रत्येक जिले में 75 अमृत सरोवरों को विकसित करने निर्देश दिए हैं। इन अमृत सरोवरों के किनारे आम, जामुन, नीम, पीपल, बरगद के छायादार पेड़ों के पौधे लगाकर तालाब की सीढ़ियां, इंटर लॉकिंग टाइल्स, बेंच का निर्माण कराया जाएगा।

रामपुर मॉडल की तर्ज पर तालाबों को विकसित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अमृत सरोवरों में एक एकड़ के तालाबों को शामिल किया जाएगा। दस हजार घन मीटर पानी की उपलब्धता वाले तालाबों को शामिल किया जाएगा। तालाबों के सुंदरीकरण कार्य में रामपुर मॉडल की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रंशसा कर चुके हैं।

अमृत सरोवरों में मनरेगा, 15वां राज्य वित्त आदि से विकास कार्य कराए जाएंगे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व प्रदेश के प्रमुख सचिव भी मौजूद रहे।