शामली। दिल्ली देहरादून इकोनोमिक कॉरिडोर निर्माण को लेकर जिले के 22 गांवों के किसानों से भूमि अधिग्रहण किया गया लेकिन अधिकांश किसानों को अभी तक मुआवजे की धनराशि नहीं मिली है। किसान घोषित सर्किल रेट में बढ़ोत्तरी कर मुआवजे की मांग करते आ रहे हैं। इन्हीं मांगों को लेकर किसानों ने 24 अगस्त को बुटराडा करौदा में महापंचायत बुलाई है। महापंचायत में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे।

सोमवार को बुटराडा करौदा हाथी स्टैंउ के समीप किसानों को 26 वें दिन भी अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा। उधर किसान संघर्ष समिति से जुड़े आगामी 24 अगस्त को होने वाले महापंचायत की तैयारी में भी जुट गए हैं। किसान संघर्ष समिति के सचिव विदेश मलिक ने बताया कि सोमवार को किसानों की प्रचार समिति कांधला ब्लॉक के गांव भबीसा,डांगरोड, भारसी, एलम,नाला, ककड़ीपुर सहित दर्जनों गांवो में पहुंच कर किसानों से मिलते हुए बुधवार को ट्रैक्टर ट्रालियों द्वारा ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने की अपील की।

धरना देने वालों में ठाकुर वीर सिंह,बाबू बिजेंद्र सिंह,मनोज खानपुर,प्रमोद जागलान,संजीव,संदीप बनती खेड़ा,जगमाल,वीरपाल सिंह,राजबीर सिंह,हाजी तुफैल,सत्यप्रकाश,भोपाल सिंह,वेद सिंह,धर्मवीर सिंह निर्वाल आदि शामिल रहे। धरने की अध्यक्षता चौधरी किरण सिंह एवं संचालन सचिव विदेश मलिक ने किया।