शामली। झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव अहमदगढ़ निवासी राधे पुत्र ओमप्रकाश (40) गांव निवासी गोकुल के यहां दूसरी मंजिल पर टेंट लग रहा था। उन्होंने बताया कि जिस समय वह दूसरी मंजिल पर टेंट लगा रहा था ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया तथा करंट लगने से दूर जा गिरा।
बेहोशी की हालत में परिजन युवक को शामली ले गए। रास्ते में जाते समय युवक ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि मृतक चार बहन भाइयों में सबसे बड़ा था तथा किसी बात को लेकर उसकी बीवी तीन बच्चों सहित उसे छोड़कर चली गई थी। परिजनों ने शाम के समय मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया।