शामली। शहर के विजय चौक से लेकर कंडेला बाईपास तक चार किमी लंबाई का पानीपत-खटीमा हाईवे सात मीटर चौड़ा है। उद्यमियों की मांग पर जिले के लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड ने सात किलोमीटर के हाईवे मार्ग को दस मीटर चौड़ीकरण करने का प्रस्ताव शासन को भेजा है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सनत गुप्त ऋषि ने बताया कि शहर के विजय चौक से लेकर कंडेला औद्योगिक क्षेत्र तक दस मीटर चौड़ी सड़क का 24 करोड़ रुपये का एस्टीमेट बनाकर शासन को भेजा दिया है।
शासन से परियोजना की धनराशि अवमुक्त होने के बाद निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। नेडा की ओर से शामली शहर से लेकर कंडेला औद्योगिक क्षेत्र के बाईपास तक सोलर लाइट लगाई जाएगी। साईमा के चेयरमैन अंकित गोयल ने बताया कि उद्यमियों की मांग पर पानीपत खटीमा हाईवे के चौड़ीकरण का प्रस्ताव डीएम रविंद्र कुमार सिंह ने लोकनिर्माण विभाग के माध्यम से शासन को भिजवाया है।