शामली। पानीपत से 31 दिसंबर को लापता युवक की तांत्रिक ने अपने साथी के साथ मिलकर हत्या करके शव को निर्माणाधीन मकान में दबा दिया। पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर निर्माणाधीन मकान से बरामद कर लिया। पुलिस का दावा है कि तंत्र क्रिया के दौरान युवक की हत्या की गई थी। तांत्रिक का साथी फरार हो गया है।

पानीपत के जाटल रोड, इमाम साहब निवासी वसीम (30) पुत्र इकराम 31 दिसंबर को लापता हो गया था। परिजनों ने वहां थाने में वसीम की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वसीम की लोकेशन कैराना में मिलने के बाद पानीपत पुलिस ने सोमवार को कैराना के कई मोहल्लों में उसे तलाश किया था, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। मंगलवार को फिर से पानीपत पुलिस कैराना में मोहल्ला रेतावाला में बाहरी छोर पर बने निर्माणाधीन मकान पर पहुंची। पुलिस के साथ कांधला निवासी सूफी दिलशाद भी साथ था। पुलिस ने निर्माणाधीन मकान की मिट्टी की खोदाई कराकर वसीम का शव बरामद कर लिया।

पानीपत पुलिस के मुताबिक सूफी दिलशाद ने तंत्र क्रिया के लिए वसीम को बुलाया और फिर अपने साथी फरमान के साथ मिलकर 31 दिसंबर को ही वसीम की हत्या कर शव गड्ढे में दबा दिया था। पूर्व में तंत्र क्रिया के दौरान पत्नी को छूने पर वसीम का सूफी दिलशाद और फरमान के साथ झगड़ा हो गया था। इसी के चलते दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। फरमान अभी फरार है। पानीपत पुलिस वसीम के शव को पोस्टमार्टम के लिए अपने साथ ले गई।