शामली. शासन के आदेश पर पुलिस ने धर्मस्थलों पर पहुंचकर अपील करते हुए लाउडस्पीकर उतरवा दिए हैं। कई जगह कमेटी के लोगों ने खुद ही लाउडस्पीकर उतारकर पुलिस-प्रशासन का सहयोग किया। एएसपी ओपी सिंह ने पुलिस-फोर्स के साथ शामली, कैराना में ईदगाह पर पहुंचकर निरीक्षण करते हुए दिशा-निर्देश भी दिए।
मंगलवार की शाम एएसपी ओपी सिंह ने शासन के आदेश पर थाना प्रभारियों को धर्मस्थलों से लाउडस्पीकर हटवाने के निर्देश दिए। एएसपी ओपी सिंह ने कोतवाली पुलिस के साथ शहर के कैराना रोड स्थित ईदगाह का निरीक्षण भी किया। इस दौरान ईद उल फितर को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए। आदर्श मंडी थाना क्षेत्र में पुलिस की अपील के बाद कई धर्मस्थल पर कमेटी के लोगों ने खुद ही लाउडस्पीकर उतार लिए, जबकि कई जगह पर पुलिस की मौजूदगी में लाउडस्पीकर हटवाए गए।
वहीं कैराना कोतवाली परिसर में पुलिस अधिकारियों ने दोनों समुदाय के धार्मिक स्थलों के जिम्मेदार लोगों के साथ में बैठक की और लाउडस्पीकर को लेकर दिशा-निर्देशों से अवगत कराया। इसके बाद शाम के समय नगर के मोहल्ला बेगमपुरा चौक बाजार स्थित छिपियोंवाली मस्जिद कमेटी के पदाधिकारियों ने स्वेच्छा से लाउडस्पीकर उतारने की पहल की। उन्होंने मस्जिद पर लगे एक लाउडस्पीकर को समय में उतार दिया। इसी बीच सूचना पर किलागेट चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक पवन सैनी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ने मस्जिद कमेटी के फैसले की सराहना की।
मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष जुल्फिकार अली उर्फ भुट्टो का कहना है कि उन्होंने गाइडलाइन का पालन करने के लिए यह फैसला लिया है और स्वेच्छा से एक लाउडस्पीकर को उतार दिया है। उधर, प्राचीन माता बाला सुंदरी देवी मंदिर से भी लाउडस्पीकर स्वेच्छा से उतार दिए गए। यहां पंडित विनोद कुमार शर्मा, मोहनलाल आर्य व कमल सिघल आदि मौजूद रहे।