कैराना (शामली)। कांधला रोड पर लगने वाली पशु पैठ पर पुलिस ने सुबह के समय छापा मारा। जहां से पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया तथा तीन पशुओं को भी कब्जे में लिया गया। वहीं एक पिकअप गाड़ी को सीज करते हुए पांच अन्य गाड़ियों के चालान किए है।

पिछले करीब तीन साल से कैराना-कांधला रोड पर अवैध तरीके से पशु पैठ लगाई जा रही है। पिछले दिनों लंपी रोग को देखते हुए शासन ने सभी पशु पैठ पर रोक भी लगाई थी। मंगलवार सुबह करीब साढे आठ बजे कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी नेत्रपाल सिंह ने पुलिस टीम के साथ सूचना पर पशु पैठ पर छापा मारा। मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार किया तथा तीन पशुओं को बरामद किया। वहीं एक पिकअप गाड़ी को पुलिस ने सीज किया है। इसके अलावा करीब पांच गाड़ियों के चालान किए गए। सीओ अमरदीप मौर्य ने बताया कि पशु पैठ लगाने वाले आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। बताया कि कैराना-कांधला रोड पर जिस जगह अवैध पशु पैठ लगती हैं। वहां पर दो होमगार्डाें की तैनाती की गई हैं।

अवैध पशु पैठ को बंद कराने के लिए पुलिस ने करीब दो साल पहले एक चेतावनी बोर्ड लगाया था। चेतावनी बोर्ड पर सड़क के किनारे पशुओं की खरीद फरोख्त करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी।