कैराना। दो दिन पहले 20 वर्षीय युवक की अचानक तबीयत खराब होने पर परिजन पानीपत ले गए जहां से उसे दिल्ली रेफर किया गया। दिल्ली ले जाते समय रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। शाम के समय युवक के शव को उनके घर पर लाया गया। दो बहनों के इकलौते भाई की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। युवक का पिता बार बार बेहोश हो रहा था। आर्यपुरी देहात बस्ती निवासी किसान नवरत्न के 20 वर्षीय इकलौते बेटे कार्तिक की दो दिन पहले अचानक तबीयत खराब होने पर परिजन उसे पहले शामली ले गए। शामली में डाॅक्टरों द्वारा जवाब देने पर परिजन पानीपत प्राइवेट हास्पिटल ले गए। मोहल्ले वालों ने बताया कि कार्तिक की दिल की धड़कन कम होती जा रही थी। मंगलवार सुबह परिजन कार्तिक को पानीपत से दिल्ली हाॅस्पिटल में लेकर जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी नेत्रपाल सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। शाम के समय कार्तिक के शव को उनके आवास पर लाया गया। इकलौते बेटे की मौत पर पिता नवरत्न बार बार बेहोश हो रहा था। कार्तिक की दोनों बहनों व मां का भी रो-रो कर बुरा हाल था। युवक की मौत पर मोहल्ले में भी शोक छाया हुआ था।