शामली। सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन की आशंका के चलते पुलिस-प्रशासन अलर्ट रहा। रेलवे स्टेशन पर शहर कोतवाली, जीआरपी और आरपीएफ सतर्क रही और युवकों से पूछताछ कर जानकारी जुटाती रही।
सरकार की सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना का बिहार समेत कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन चल रहा है। बिहार में पांच ट्रेनों में आग लगाने की घटना के बाद शामली में भी पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा और स्टेशन पर चौकसी बरती गई। सीओ सिटी जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में शहर कोतवाली प्रभारी दीपक चतुर्वेदी, जीआरपी थाना प्रभारी अनिल कुमार, आरपीएफ थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ स्टेशन पर नजर रखी गई
स्टेशन पर पुलिस गश्त करती रही और ट्रेनों में भी चेकिंग की। इस दौरान स्टेशन पर मौजूद युवकों से भी उनके आने जाने के बारे में जानकारी लेती रही। पुलिस की दिनभर स्टेशन पर नजर बनी रही। जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर दिनभर चौकसी बरती गई। दिनभर स्टेशन पर शांति बनी रही और किसी तरह का कोई विरोध प्रदर्शन नहीं हुआ।