शामली। कैराना कोतवाली पुलिस और एसओजी ने कैराना में एडीजे के मकान में हुई चोरी का राजफाश करते हुए तीनों तीन आरोपितों से चोरी की गई एलईडी व लैपटाप सहित थाना झिंझाना में चोरी की घटना में आरोपितों से 2000 हजार की नकदी बरामद करते हुए गिरफ्तार किया है।

कोतवाली परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में एएसपी ओपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर में कैराना शामली मार्ग पर अंबा मैरिज होम के निकट स्थित संजय काम्बोज के मकान में एडीजे कैराना सुरेंद्र सिंह किराय पर रह रहे है। गत 13 नवंबर को एडीजे दिल्ली में स्थित प्रशिक्षण में हिस्सा लेने के लिए गए हुए थे। गत बुधवार की रात्रि बंद मकान के ताले तोड़कर कस्बा के मोहल्ला बेगमपुरा निवासी शशांक और मयंक दो सगे भाइयों ने शामली नगर के मोहल्ला पंसरियान निवासी दीपक आवास के ताले तोड़कर लैपटॉप और एलईडी व बुफर चोरी कर लिया था। पुलिस घटना को चुनौती स्वीकार कर राजफाश के कई टीम जुटी थी। मार्ग पर प्रतिष्ठानों में बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने से आरोपितों तक पुलिस पहुंची। तीनों आरोपितों की निशानदेही से लेपटॉप, एलईडी व बुफर बरामद किए गए। वही चोरी की घटना को अंजाम देने में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद की गई। तीनों आरोपित पूर्व में उत्तरांचल के रुड़की, मुजफ्फरनगर, व जनपद के झिंझाना में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। आरोपित रेकी कर चोरियों की घटना को अंजाम देते थे।

घटना के राजफाश में शामिल वरिष्ठ उप निरीक्षक राधेश्याम, एसओजी प्रभारी एवं उप निरीक्षक विरेन्द्र कसाना, उप निरीक्षक बंटी सिंह, हेड कांस्टेबल एसओजी नितिन मलिक, कांस्टेबल राजीव कुमार,नितिन त्यागी, दीपांकुर त्यागी व अमित कुमार को पुरुस्कार दिया गया।