शामली। जनपद के बाबरी थानाक्षेत्र के गांव रायपुर में अनुसूचित जाति के लोगों ने संत रविदास की जयंती के उपलक्ष्य में शोभायात्रा न निकालने पर मुस्लिम धर्म अपनाने की चेतावनी दी। समाज के लोगों ने ग्राम पंचायत सचिवालय के बाहर धरना दिया। तीन घंटे बाद सीओ ने अनुमति लेकर शोभायात्रा निकालने के आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ।
गांव रायपुर में संत शिरोमणि रविदास जयंती पर 24 फरवरी को शोभायात्रा निकाली जा रही थी। इसकी जानकारी मिलने पर बाबरी पुलिस ने बिना अनुमति के शोभायात्रा निकाले जाने पर रोक लगा दी थी। बुधवार को सुबह करीब नौ बजे अनुसूचित जाति के लोग ग्राम पंचायत सचिवालय के बाहर इकट्ठा हुआ और धरना शुरू कर दिया।
समाज के लोगों का कहना था कि वे पिछले कई सालों से शोभायात्रा निकाल रहे हैं, लेकिन इस बार पुलिस ने शोभायात्रा रोक दी। उन्होंने 29 फरवरी को शोभायात्रा निकालने की घोषणा करते हुए चेतावनी दी कि अगर इस बार भी उनकी शोभायात्रा रोकी गई तो वे धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम धर्म अपना लेंगे।
इस मामले की जानकारी मिलने पर सीओ थानाभवन श्रेष्ठा ठाकुर व बाबरी थाना प्रभारी राजेंद्र शर्मा मौके पर पहुंचे और लोगों से वार्ता कर उन्हें समझाने की कोशिश की कि बिना अनुमति के शोभायात्रा नहीं निकाली जा सकती लेेकिन समाज के लोग अपनी बात पर अड़े रहे।
करीब तीन घंटे बाद दोपहर 12 बजे सीओ ने आश्वासन दिया कि वे प्रशासन से अनुमति लेकर गुरुवार को शोभायात्रा निकाल लें। इसके बाद धरना समाप्त हुआ। इसके बाद समाज के लोगों ने शोभायात्रा निकालने के लिए अनुमति लेने की प्रकिया शुरू कर दी है।