शामली।   कैराना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने दर्ज रिपोर्ट में बताया उसके फोन पर रवि कश्यप के नाम से कॉल आई। आरोपी ने अपने आप को कश्यप नेता बताते हुए नौकरी लगवाने की बात करने लगा। 31 दिसंबर 2023 को आरोपी ने उसे शामली में बुलाया। वहां कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसे कैराना मार्ग स्थित होटल में ले गया। होटल में आरोपी ने उसके साथ अश्लील हरकतें की और कपड़े फाड़ दिए।

आरोपी ने उसके पर्स से 30 हजार रुपये, सोने की चेन व कंगन आदि छीन लिए और उसकी अश्लील वीडियो बनाया। उसने पुलिस से शिकायत करने को कहा तो आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता ने पुलिस से आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।