शामली। जनपद में दिनदहाड़े बेखौफ एक बदमाश ने बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया है। अज्ञात बदमाश ने बैंक मैनेजर को गन पॉइंट पर लेकर लूट की है और बैंक से 40 लाख रुपए की लूट कर फरार हो गया है। घटना बैंक में लगे सीसीटीवी मे कैद हो गयी। तस्वीरो मे आप देख सकते है किस तरह से बदमाश बैंक मैनेजर के चेम्बर मे बैठा हुआ और वही पर मैनेजर को गन पॉइंट पर लेकर 40 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया और बैंक मैनेजर व बैंक स्टॉफ के हाथ ऊपर कराकर बैंक से फरार हो गये। बैंक मे सुरक्षा गार्ड भी मौजूद था। सुरक्षा गार्ड के मुताबिक बैंक मैनेजर ने बदमाश पर गोली चलाने से मना कर दिया था।
पूरी घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के एक्सिस बैंक की है। घटना से पुलिस विभाग मे हड़कंप मच गया और आनन-फानन में एसपी राम सेवक गौतम कई थानो की पुलिस के साथ मौक़े पर पहुंचे और इस पूरे घटनाक्रम की जाँच पड़ताल की।
पूछताछ के दौरान बैंक मैनेजर नमन जैन ने बताया कि एक नकाबपोश बदमाश बैंक मे घुसा और वो सीधा मेरे केबिन मे आ गया और मुझे उसने बताया कि उसके ऊपर 38 लाख रुपए का होम लोन है जिसको वह चुका पाने मे असमर्थ है। जिसके बाद आरोपी ने तमंचा निकाल लिया और कहने लगा या तो आज मै मर जाऊंगा या फिर तुम्हे मार दूंगा। मैनेजर को गन पॉइंट पर लेकर बदमाश ने 40 लाख रुपए की डिमांड की जिसके बाद मैनेजर ने कैशयर को 40 लाख रुपए लेकर अपने केबिन मे आने के लिए कहा जैसे ही केशयर मैनेजर के केबिन मे 40 लाख रुपए लेकर पहुंचा तो अज्ञात बदमाश ने पैसे एक बेग में रख लिए और मैनेजर व केशयर को गन पॉइंट पर लेकर बैंक से फ़िल्मी स्टाइल में बाहर निकला और रफू चककर हो गया।
वहीं एसपी राम सेवक ने बताया की बैंक से एक संदिग्ध युवक 40 लाख रुपए केश लेकर चला गया है। जिसकी पहचान कराई जा रही है। हालांकि बैंक लूट का मामला पुलिस संदिग्ध मानकर चल रही है। फिलहाल बैंक मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने जाँच पड़ताल शुरू कर दी है। दीनदहाड़े शामली मे हुई बैंक लूट की घटना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आगे की वैधानिक कारवाही शुरू कर दी है ।