
शामली। शामली जनपद के करीब 4808 आयकरदाता किसानों से प्रधानमंत्री सम्मान निधि की धनराशि की वसूली की जाएगी। ऐसे किसान अब तक नौ से अधिक किश्त सम्मान निधि में ले चुके हैं। इन सभी किसानों से करीब 1 करोड़ 32 लाख 34 हजार रुपये की वसूली की जाएगी।
कृषि विभाग की तरफ से आयकरदाता किसानों को सम्मान निधि की धनराशि वापस करने के लिए नोटिस जारी करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना से किसानों को प्रति वर्ष तीन किस्तों में छह हजार रुपये मिलते हैं।
यह राशि पात्र किसानों के बैंक खातों में जाती है, लेकिन शामली में आयकरदाता की श्रेणी में आने वाले 3045, मृतक किसान 1494 एवं अन्य कारणों की वजह से 1060 किसानों के खाते में अब तक नौ किश्त की धनराशि भेज दी गई थी।
खास बात यह है कि इनमें आयकर की श्रेणी में आने वाले करीब 304 किसानों ने 3.14 लाख, मृतक 396 किसानों के आश्रितों ने 26.24 लाख एवं अन्य 30 किसानों ने 4.64 लाख सहित 62.36 लाख की धनराशि वापस भेज दी है। अभी भी 4808 किसानों से 1 करोड़ 32 लाख की धनराशि की वसूली होनी बाकी है।
धमाकेदार ख़बरें
