शामली। उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ शामली ने ईपीएफ समय पर जमा न होने पर रोष व्यक्त करते हुए ईओ को पत्र सौंपा। पत्र में समस्या का जल्द निस्तारण न होने पर हड़ताल की चेतावनी दी।
उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ शामली के अध्यक्ष देवेंद्र बिडला और सचिव अश्वनी तेश्वर की तरफ से बुधवार को पालिका के अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र सिंह को सौंपे पत्र में कहा कि एपी सर्विस
प्रोवाइडर लखनऊ द्वारा आउट सोर्सिंग सफाई कर्मचारियों का समय पर ईपीएफ जमा न कर उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रुखसार खान व राहुल सिंह पाल नाम के सफाई कर्मचारी नहीं है, लेकिन फर्म द्वारा लगातार उनके नाम दर्शाए जा रहे हैं।

संघ ने पूर्व में भी शिकायत की थी, लेकिन अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे पालिका अधिकारियों की सांठगांठ प्रतीत हो रही है। संघ ने दो दिन में आउट सोर्सिंग कर्मचारियों का बकाया ईपीएफ जमा करने व रुखसार व राहुल सिंह पाल का पता लगाकर कार्रवाई की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि अगर इन समस्याओं का निस्तारण नहीं होता तो सफाई कर्मचारी संघ हड़ताल करने को विवश होगा।