शामली। कोतवाली पुलिस ने चोरी का माल खरीदने के शक में कस्बे के एक सर्राफ को हिरासत में लिया है। पुलिस सर्राफ से लगातार पूछताछ कर रही है। कोतवाली पुलिस ने नगर के एक सर्राफ को हिरासत में ले रखा है। सूत्रों का कहना है कि सर्राफ को चोरी का माल खरीदने के शक में पुलिस ने उठाया है। हिरासत में लिए गए सर्राफ से पुलिस पूछताछ कर रही है।
दरअसल, क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं से पुलिस काफी परेशान है। घटनाओं का खुलासा न होने से आमजन में पुलिस की किरकिरी हो रही है। 22 व 29 अगस्त को नगर के दो प्राचीन मंदिरों में हुई चोरी की घटनाओं ने तो पुलिस की काफी फजीहत कराई है। इसके बाद क्षेत्र के गांव अकबरपुर सुनहेटी व दभेड़ी खुर्द में चार महिलाओं से कुंडल छीनने की घटनाओं को अंजाम देकर बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती दी थी।
पुलिस सोने-चांदी के खरीदारों पर पैनी निगाहें बनाए हुई है। सर्राफ को हिरासत में लेकर की जा रही पूछताछ को उपरोक्त दोनों घटनाओं से जोड़कर देखा जा रहा है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान का कहना है कि चोरी की घटनाओं के सम्बंध में लोगो से पूछताछ की जा रही है।