शामली। आदर्श मंडी थानाक्षेत्र की एसटी तिराहा पुलिस चौकी के निकट रात को कबाड़ के गोदाम के ताले तोड़कर करीब सात लाख रुपये का लोहे का स्क्रैप व अन्य सामान चोरी कर लिया। चोरी हुए स्क्रैप को किसी वाहन में लादकर ले जाने की संभावना जताई जा रही है। चोरी गया स्क्रैप जिले के कई थानों से नीलामी में खरीदी गई पुरानी बाइकें व गाड़ियों का बताया गया है।

शहर के मोहल्ला नानूपुरा निवासी शमीम कबाड़ का कारोबार करता है। मुजफ्फरनगर मार्ग पर एसटी तिराहा पुलिस चौकी के निकट उसने कबाड़ का गोदाम बना रखा है। देर शाम को वह गोदाम पर ताला लगाकर घर आया था। देर रात में गोदाम के ताले तोड़कर वहां से पुरानी बाइकों, गाड़ियों का स्क्रैप, ट्रकों के पुराने धुरे, ऑक्सीजन गैस के 12 सिलिंडर, तोल कांटा, बांट, गैस कटर आदि स्क्रैप चोरी कर लिया। घटना का पता रविवार सुबह उस समय चला जब शमीम गोदाम पर पहुंचा। उसने दरवाजा खुला पाया और ताले टूटे हुए मिले। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। शमीम ने चोरी हुए स्क्रैप की कीमत करीब सात लाख रुपये बताई है। शमीम का कहना है कि उसने शहर कोतवाली समेत कई थानों से नीलामी में पुरानी बाइकें व अन्य वाहनों के स्क्रैप को खरीदकर गोदाम में रखा था, जिसे चोरों ने रात में चोरी कर लिया। चोरी हुए माल को किसी बड़े वाहन में ले जाने की संभावना जताई है। शमीम की तरफ से आदर्श मंडी थाने पर घटना की तहरीर दी गई है। आदर्श मंडी थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गोदाम से स्क्रैप चोरी होने की सूचना मिली है। घटना की छानबीन की जा रही है।