शामली। जिले की कैराना तहसील में बडे अधिकारी के अर्दली की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से हडकंप मच गया। अर्दली के परिजन बिना किसी पुलिस कार्यवाही के उसके शव को अपने साथ ले गए।

शामली के मोहल्ला गुलशन नगर निवासी 45 वर्षीय शौकीन कैराना तहसील में अर्दली के पद पर था। रविवार को अवकाश के चलते शौकीन घर से बिना बताए कहीं चला गया। परिजनों ने कई जगह शौकीन की तलाश की लेकिन पता नहीं चलने पर परिजनों ने कैराना तहसीलदार और अन्य स्टाफ को सूचना दी।

रात करीब 8ः30 बजे तहसील स्टाफ ने शौकीन की तलाश की तो शौकीन तहसील सभागार में मृत अवस्था में मिला। सूचना पर उप निरीक्षक सतीश त्यागी और शामली से परिजन कैराना तहसील पहुंचे। बाद में परिजन बिना पुलिस कार्रवाई के शव को अपने साथ शामली ले गए।

कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह कसाना ने बताया कि अर्दली शौकीन की मौत हो गई थी। परिजन शव को अपने साथ ले गए। दरोगा को शामली भेजा गया है ताकि कानूनी कार्रवाई की जा सके। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।