शामली। सोंटा रसूलपुर गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक विकास राठी का चयन प्रदेश सरकार ने राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए किया है। उन्होंने शिक्षा व खेल को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाई थी। जिसके चलते उनका चयन किया गया है।

उन्होंने अपने स्कूल के छात्रों को शिक्षा, खेल में आगे भेजने, जन सभागिता में योगदान देने, छात्रों का नामांकन कराने, पर्यावरण के प्रति जागरूक करने सहित आदि बिंदुओं पर कार्य किया था। विकास राठी की मेहनत और राज्य पुरस्कार के सभी पैरा मीटर को देखते हुए उनका चयन राज्य पुरस्कार के लिए किया गया । संवाद