शामली।  शामली जनपद के कांधला में हार्डवेयर व्यापारी आबिद सैफी से रंगदारी मांगने में राजस्थान के नागौर निवासी व्यक्ति का कोलकाता में चार माह पहले खोए गए सिम कार्ड का इस्तेमाल किया गया था। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है। लोनी निवासी आरोपी सिकंदर को यह सिम उसके परिचितों से मिला था। आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए आरोपियों ने इस सिम का इस्तेमाल किया था, लेकिन फिर भी पुलिस की पकड़ में आ गए।

कस्बा कांधला के मोहल्ला मिर्दगान निवासी हार्डवेयर व्यापारी आबिद से छह जनवरी की शाम को फोन पर 50 लाख रुपये और फॉर्च्यूनर की रंगदारी मांगी गई थी। पुलिस ने दो दिन पहले बृहस्पतिवार को इस केस का खुलासा करते हुए पीड़ित व्यापारी के पड़ोसी जहूर, युसूफ और मेरठ निवासी जुबेर को गिरफ्तार किया था। इसके अगले दिन शुक्रवार को पुलिस सिकंदर निवासी गांव खानपुर जपती थाना लोनी जिला गाजियाबाद को गिरफ्तार कर चालान कर चुकी है।

पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपियों ने रंगदारी मांगने में जिस सिमकार्ड का इस्तेमाल किया था, वह राजस्थान के नागौर निवासी व्यक्ति की आईडी पर लिया गया था। पुलिस ने उस व्यक्ति से संपर्क किया तो उसने बताया कि उसका काम के सिलसिले में कोलकाता आना जाना रहता है। उसने सिम को कोलकाता से खरीदा था।

करीब चार माह पहले उसका सिम खो गया था, लेकिन उसने सिम खोने की सूचना पुलिस को नहीं दी थी। पुलिस के मुताबिक आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि सिकंदर के किसी परिचित को कोलकाता में सिम सड़क पर पड़ा मिला था।

सिकंदर से पहले सिम का इस्तेमाल दो-तीन परिचित आपस में सामान्य बातचीत करने में कर चुके थे, लेकिन सिम चालू होने के बाद भी किसी ने उनसे संपर्क नहीं किया था। सिकंदर को इस बात की जानकारी थी कि यह सिम दूसरे व्यक्ति की आईडी पर लिया गया है, इसलिए उन्होंने सोचा था कि इस सिम का इस्तेमाल रंगदारी मांगने में करने पर वे पुलिस की पकड़ में नहीं आ सकेंगे।

जहूर ने अपनी दो लड़कियों की अगले महीने 19 फरवरी को होने वाली शादी में रुपयों की जरूरत पूरी करने के लिए युसूफ से बातचीत कर व्यापारी से रंगदारी मांगने की योजना बनाई थी।
रंगदारी मांगने के लिए रिश्तेदार से कराई काॅल
युसूफ ने अपने परिचित सिकंदर से बात की थी, जिस पर उसने सिम व मोबाइल उपलब्ध कराया और मेरठ निवासी अपने रिश्तेदार जुबेर से रंगदारी की कॉल कराई थी। आरोपियों ने कॉल करने के बाद सिम व मोबाइल को मेरठ पूठ के निकट गंगनहर में फेंकना बताया गया।

एसपी रामसेवक गौतम ने बताया कि व्यापारी से रंगदारी प्रकरण में जांच चल रही है। आरोपियों से पूछताछ में जो जानकारी मिली है, उसके आधार पर जांच चल रही है। जांच में अन्य जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।