शामली। सहारनपुर से दिल्ली जाने वाली ट्रेन में शनिवार सुबह करीब नौ बजे शामली रेलवे स्टेशन के पास 67 साल के बुजुर्ग की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई। बुजुर्ग अपने बेटे की छह दिसंबर को होने वाली शादी के लिए कार्ड बांटने को बुढ़पुर जा रहे थे।
जीआरपी थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह संधू ने बताया कि मृतक की पहचान सहारनपुर के बालू माजरा गांव निवासी 67 वर्षीय सोमपाल के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि सोमपाल के बेटे दीपक की छह दिसंबर को शादी होनी है। जिसके लिए सोमपाल शादी के कार्ड बांटने के लिए ट्रेन द्वारा बुढ़पुर के लिए जा रहे थे।
ट्रेन में अचानक ही अटैक पड़ने से उनकी मौत हो गई। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। परिजन शव को लेकर रवाना हो गए। मौत से परिवार की शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।