शामली। पानीपत-खटीमा हाईवे पर बनत बाईपास स्थित कृष्णा नदी के पुल की उत्तर साइड की सर्विस लेन निर्माण एजेंसी ने चालू कर दी है। इसके चलते बृहस्पतिवार रात से हल्के और भारी वाहनों ने दौड़ना शुरू कर दिया है। पानीपत-खटीमा हाईवे पर बनत बाईपास की जद में कृष्णा नदी स्थित पुल की उत्तर दिशा की सर्विस लेन का कार्य पूरा हो गया है। हालांकि दक्षिण दिशा की सर्विस लेन और नदी पुल निर्माण अभी अधूूरा है।
तहसील के सामने दिल्ली-शामली, सहारनपुुुुर-शामली बाईपास का जंक्शन तैयार हो चुका है। जंक्शन के लेवल से पानीपत-खटीमा हाईवे का बनत बाईपास तीन माह पहले ऊंचा बना दिया गया था। जिससे क्रॉस जंक्शन के सामने बनत बाईपास पर वाहनों के चढ़ने के दौरान दुघर्टना की आशंका बन गई थी। बागपत एनएचएआई के अफसरों ने निरीक्षण करके पानीपत-खटीमा हाईवे की निर्माण एजेंसी के अफसरों को क्रास जंक्शन के लेवल के अनुुरूप बाईपास बनाने के निर्देश दिए थे।
निर्माण एजेंसी ने क्रॉस जंक्शन के लेवल के अनुरूप निर्माण किया। वहीं, उसने बृहस्पतिवार रात बनत पुल की उत्तर की सर्विस लेन को वाहनों के लिए खोल दिया। इसके बाद सर्विस लेन पर हल्के और भारी वाहनों ने दौड़ना शुरू दिया। पानीपत-खटीमा हाईवे की निर्माण एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर गिरजेश त्रिपाठी ने बताया कि शुरुआती दौर में बनत बाईपास और चार लेन के पुल के बराबर में उत्तर दिशा की ओर की सर्विस लेन को चालू कर दिया है। बनत में कृष्णा नदी के चार लेन का पुल और दक्षिण की सर्विस लेन को अगस्त में चालू कर दिया जाएगा। बनत बाईपास की एक सर्विस लेन चालू होने से हरिद्वार कांवड़ यात्रा के मद्देनजर शिवभक्तों को हरिद्वार आने-जाने में सुविधा रहेगी। वहीं, बनत में जाम से भी छुटकारा मिलेगा।