शामली. दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर शहर कोतवाली और कांधला क्षेत्र में हुए हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए और परिजनों की तरफ से रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

दिल्ली हाईवे पर बृहस्पतिवार रात गांव खेड़ीकरमू निवासी प्रदीप अपने चचेरे भाई की घुड़चढ़ी के दौरान नाच रहा था। इसी दौरान शामली की तरफ से जा रहे ट्रक की चपेट में आकर प्रदीप की मौत हो गई। दससे शादी की खुशियां मातम में बदल गईे। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।

इसकी जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया। वे पुलिस के समझाने पर शांत हुए। इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। परिजनों की तरफ से अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

दूसरा हादसा कांधला क्षेत्र में हुआ। कैराना क्षेत्र के गांव मंडावर निवासी 30 वर्षीय दिलवेज बृहस्पतिवार देर रात पिकअप गाड़ी में आम लादकर सहारनपुर मंडी जा रहा था। उसके साथ सहयोगी अश्वनी था। कांधला से शामली की तरफ थोड़ी दूर चलने पर आगे जा रहे ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इससे पीछे चल रही पिकअप ट्रक से टकरा गई और उसके परखचे उड़ गए।

aइस हादसे में चालक समेत दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और पिकअप में लदा आम सड़क पर बिखर गया। पुलिस ने दोनों को सीएचसी ले गई। वहां चालक दिलवेज को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। उसके पिता आरिफ ने अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।