शामली। जिले की सदर कोतवाली में आज उच्च अधिकारियों के आदेश पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां फरियादियों की समस्याओं को को सुना गया। इसके साथ ही धनतेरस को लेकर बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई। संदिग्धों पर विशेष नजर रखी जा रही है।
धनतेरस के पर्व के दौरान जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक और जिला अधिकारी जगजीत कौर के आदेश पर बाजारों में पुलिस के सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। धनतेरस के पर्व के दौरान गांव और शहर से लोग खरीदारी करने के लिए बाजारों मे बड़ी संख्या में आ रहे हैं।
पुलिस सुरक्षा चौक चौराहे बड़ी-बड़ी दुकानों पर व्यवस्था की गई है। जिला अधिकारी जगजीत कौर ने पहले ही सर्राफा व्यापारियों की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे के आदेश दिये थे। कई दुकानों में सीसीटीवी लगे मिले।
धनतेरस को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने मौका मुआयना जाकर चेकिंग की और सुरक्षा के बंदोबस्त का जायजा लिया। उन्होंने सख्त आदेश देते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।