शामली। जिले में शुक्रवार रात को वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए गए अभियान के तहत जिला पुलिस ने 16 वारंटी गिरफ्तार किए गए।

एसपी अभिषेक ने बताया कि शुक्रवार रात को जिले में चलाए गए अभियान के तहत शहर कोतवाली पुलिस ने अमित निवासी मोहल्ला नंदू प्रसाद शामली, अंकित निवासी खेड़ीकरमू, रविंद्र निवासी खेड़ीकरमू, प्रवेश निवासी नंदू प्रसाद, साजन निवासी धीमानपुरा शामली को गिरफ्तार किया। इसके अलावा शिवकुमार व अक्षय निवासी गांव भिक्की देह, उदयवीर निवासी गांव सींगरा, शरणवीर निवासी मोहल्ला अंसारियान झिंझाना, मुरसलीन निवासी गांव ओदरी, निरंजन उर्फ काला निवासी गांव पठानपुरा, सुरेंद्र निवासी गांव हसनपुर लुहारी, रहीश निवासी मोहल्ला नदीपुरा थानाभवन, मदन मुकेश व फूल कुमार निवासी गांव सलेमपुर थाना कांधला को गिरफ्तार किया गया।