शामली : दिल्ली नेशनल हाईवे मार्ग स्थित बाग में मंगलवार को एक युवक का शव लटका मिला। पुलिस ने युवक की शिनाख्त गांव किवाना निवासी सुनील उर्फ़ सोनू (25) के रूप में की।

कांधला थाना क्षेत्र के दिल्ली नेशनल हाईवे 709 बी मार्ग नानूपुरी गेट के सामने पेड़ पर युवक का शव लटका मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।

मंगलवार सुबह क्षेत्र के दिल्ली नेशनल हाईवे मार्ग 709 बी गांव नानू पुरी के निकट शामली की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित बाग में युवक का शव लटका मिला। मार्ग से गुजरने वाले लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना देकर बुला लिया। मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ दर्जनों लोगों के भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने घटना स्थल पर बारीकी से जांच पड़ताल की। पुलिस ने मृतक युवक की शिनाख्त गांव किवाना निवासी पूर्व प्रधान नंदू के बेटे सुनील उर्फ़ सोनू (25) के रूप में की। पुलिस ने सूचना देकर मृतक युवक के परिजनों को भी मौके पर बुला लिया।

परिजनों ने बताया कि सोनू बीती रात से लापता था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घर में 12 फरवरी को बहन की शादी होनी है।