शामली। जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में बकाया गन्ना भुगतान और दस हजार से ज्यादा के बकायेदार किसानों के विद्युत कनेक्शन काटे जाने का मुद्दा विपक्षी सदस्यों और विधायकों ने उठाया। भैंसवाल बाईपास पर अंडरपास का निर्माण, रजबहे की पटरी, पुल और सड़कों के निर्माण के मुद्दे भी गूंजे।
विकास भवन के सभागार में शनिवार दोपहर बाद जिला पंचायत अध्यक्ष मधु गुर्जर की अध्यक्षता में जिला पंचायत बोर्ड की बैठक हुई। जिसमें वर्ष 2022-23 की 162.62 करोड़ रुपये की जिला योजना, वर्ष 2022 का संशोधित बजट और वर्ष 2022-23 का मूल बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया। इस मौके पर 20.29 करोड़ आय और 20.28 करोड़ व्यय का प्रस्ताव रखा गया। जिला पंचायत को वर्ष 2022-23 में पंचम राज्य वित्त आयोग और 15वें वित्त के अंतर्गत प्राप्त होने वाली धनराशि के संबंध में कार्य योजना बनाने को स्वीकृति दी गई।
जिला पंचायत में संविदा पदों को सृजन प्रस्ताव भी शासन को भेजने का प्रस्ताव पास किया गया। मनरेगा के 16.22 करोड़ रुपये का लेबर बजट का अनुमोदन दिया गया। जिला पंचायत द्वारा कुडाना रोड पर संचालित गोआश्रय स्थल में मार्ग, भूसा भंडारण के लिए शेड व पशु शेड में फर्श ठीक कराने की स्वीकृति दी गई।
बैठक में जिला पंचायत सदस्य उमेश कुमार पंवार ने कहा कि नवीन मुख्यालय और दिल्ली-शामली, सहारनपुर हाईवे को जोड़ने के लिए भैंसवाल बाईपास का निर्माण हो चुका है। सिलावर के पास रेलवे लाइन का अंडरपास न बनने से भैंसवाल बाईपास का उपयोग नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि भैंसवाल रजबहे का पुल तीन साल से क्षतिग्रस्त है। इसके निर्माण के लिए पूर्वी यमुना नहर खंड से ग्रामीण मांग कर रहे हैं। पिछली बैठक में पुल निर्माण और भैंसवाल गांव की आर्युवेदिक डिस्पेंसरी सिलावर में शिफ्ट करने की मांग उठाई गई थी।
बैठक में सीडीओ शंभूनाथ तिवारी ने आश्वासन दिया कि जल्द कैराना सांसद प्रदीप चौधरी की अध्यक्षता में होने वाली दिशा की बैठक में रेलवे के अधिकारियों को बुलाकर भैंसवाल बाईपास के अंडरपास की समस्या का समाधान कराया जाएगा।
बैठक में कांधला के ब्लाक प्रमुख विनोद मलिक ने एलम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पर फर्जी प्रमाण पत्र जारी करने और मखमूलपुर में एक शिक्षक द्वारा पेड़ काटने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि एक वर्ष से इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य की जांच के बाद बीएसए ने कोई कार्रवाई नहीं की। बीएसए राहुल शर्मा ने बताया कि प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार कॉलेज की प्रबंध समिति को है।
बैठक में भाजपा एमएलसी वीरेंद्र सिंह, रालोद विधायक प्रसन्न चौधरी, थानाभवन विधायक अशरफ अली खान, सीडीओ शंभूनाथ तिवारी, डीडीओ प्रमोद कुमार, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के उपायुक्त शैलेन व्यास, जिला पंचायत के सदस्य शेफाली चौहान, डॉ. नीरज सैनी, अनिल कश्यप, सुमन चौहान, डोली देवी, शर्मिष्ठा, ओमवती, अंजली, बबली, फरजाना, नफीसा, सीमा, उमेश कुमार, प्रवेज अली, अजीम खां, विनोद कुमार, अरविंद पंवार, अमित कुमार, कांधला के प्रमुख विनोद मलिक, हर्षल चौधरी कैराना, रामपाल सिंह ऊन, प्रियंका थानाभवन आदि मौजूद रहे। संचालन एएमए मुकेश जैन ने किया।