शामली। बृहस्पतिवार को भी धीमी गति से पेराई होने के कारण शहर में जाम लगा रहा था, जिसके कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था। दूसरे दिन भी शुक्रवार को शुगर मिल का पेराई सत्र धीमा होने के कारण शहर के धीमानपुरा रेलवे फाटक, शुगर मिल रोड, झिंझाना रोड, विजय चौक पर जाम लगा रहा। जाम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। किसी तरह जाम को खुलवाया गया। उधर, जाम के कारण दुकानदारों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। दुकानदार मोहित, मनोज और पंकज का कहना है कि आए दिन जाम के कारण कई बार ग्राहक भी कम पहुंचते हैं, जिसके कारण होती है। जाम से निजात दिलाने की मांग की है।