कैराना कोतवाली पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले को गिरफ्तार करके आधा किलोग्राम चरस बरामद की है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपित नौशाद कैराना कस्बा के मोहल्ला इस्लामनगर आलकला का रहने वाला है। वह मादक पदार्थों की तस्करी कर रहा था।
सोमवार को मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर आरोपित नौशाद को इस्लामनगर से गिरफ्तार किया गया। आरोपित के कब्जे से आधा किलोग्राम चरस बरामद हुई है। बरामद चरस को उसने कहां से मंगाया था, इसकी छानबीन की जा रही है।