शामली। युवाओं में काफी लोकप्रिय होने वाले पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में प्रयुक्त हथियार की तलाश में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में छापा के बाद रविवार को एक बार फिर विदेशी हथियार की तलाश में मेरठ की एसटीएफ यूनिट ने शामली में ताबड़तोड़ छापा मारा है। शामली में पांच जगह छापा मारने के बाद एसटीएफ ने दो युवकों को हिरासत में लिया है। इन दोनों से टीम के कई सदस्य पूछताछ में लगे हैं।

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार की तलाश के मामले में बुलंदशहर में एनआइए की टीम ने दिल्ली पुलिस के साथ छापा मारा था। अब कश्मीर में आतंकियों को विदेशी हथियार सप्लाई का कनेक्शन शामली से निकल रहा है।

शामली में रविवार शाम को मेरठ की एसटीएफ यूनिट की टीम ने हथियार तस्करों की तलाश में छापेमारी की। एसटीएफ की पांच टीमों ने जिले में कई जगह पर ताबड़तोड़ छापा मारा। इस टीम ने इस दौरान दो संदिग्ध को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। दोनों संदिग्धों से शामली कोतवाली में पूछताछ की जा रही है।

मेरठ से आई टीम ने केन्द्र सरकार के इनपुट पर यह कार्रवाई की है। यहां पर विदेशी हथियार तस्करों की तलाश में छापेमारी की गई है। नेशनल इनपुट के बाद शामली में छापेमारी के दौरान एसटीएफ के एडिशनल एसपी बृजेश सिंह अपनी टीम के साथ लगे हैं।

एसटीएफ की टीम शामली के साथ अन्य कई जिलों में भी छापेमारी करेगी। विदेशी हथियार तस्करों के तार पश्चिमी उत्तर प्रदेश से जुड़े हैं। एसटीएफ मेरठ की टीम के इस अभियान से जिले में खलबली मची है। कश्मीर से इनपुट मिलने के बाद एसटीएफ सीओ ब्रिजेश के नेतृत्व में पांच टीमें शामली में पहुंची।

एसटीएफ की टीमों ने स्थानीय पुलिस के साथ शहर के कई मोहल्लों में छापेमारी की गई। जिन दोनों संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, उनका कनेक्शन विदेशी पिस्टल बेचने या बनाने से है।

गौरतलब है कि 29 मई को मानसा के गांव जवाहरके में गैंगस्टरों ने महिंद्रा थार में जा रहे सिद्धू मूसेवाला को घेरकर उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी थी। गोलियों से छलनी मूसेवाला को मानसा सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। उसी के बाद गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने इस हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट किया था।