शामली। मोहल्ला रामसागर में बुखार से पीड़ित 15 वर्षीय छात्रा की उपचार के दौरान मौत हो गई। छात्रा का उपचार ऋषिकेश एम्स में चल रहा था। मोहल्ला रामसागर निवासी रविंद्र सैनी की पुत्री त्रियांशी शहर के श्री सत्यनारायण इंटर कॉलेज में कक्षा 10 की छात्रा थी। उसे कई दिन पहले बुखार आने पर परिजनों ने पहले निजी चिकित्सक के यहां उपचार कराया, लेकिन हालत में सुधार नहीं आया और उसकी प्लेटलेट्स कम होने पर होने पर पांच दिन पहले ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया था। वहां उपचार के दौरान छात्रा की मौत हो गई। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ विनय कुमार का कहना है कि छात्रा की मौत होने की सूचना मिली है। किस कारण से हुई है, शनिवार को टीम भेज कर परिजनों से जानकारी की जाएगी। मोहल्ले में बुखार के मरीजों की जांच व एंटी लारवा कीटनाशक दवा का छिड़काव कराया जाएगा।