शामली। शामली की सरशादी लाल शुगर मिल में एक सप्ताह से धरने पर बैठे किसानों ने मिल परिसर से शामली की कलेक्ट्रेट की ओर कूच कर दिया । सैकड़ो की संख्या में किसान धरना स्थल से शामली कलेक्ट्रेट में तालाबंदी करने पहुंचे तो, पुलिस प्रशासन ने किसानों को कलेक्ट्रेट परिसर में घुसने नहीं दिया। गुस्साए किसानों ने कलेक्ट्रेट परिसर के सामने तीनो हाईवे के चौराहे पर जाम लगा दिया। जिससे वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लग गई।
गन्ना किसान वर्ष 2022- 2023 का शामली की सरशादी लाल शुगर मिल पर बकाया करीब 190 करोड रुपए के भुगतान की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। इस आंदोलन में कई बार प्रशासन वार्ता भी कर चुका है, लेकिन किसानों का बकाया गन्ना भुगतान अभी तक नहीं हुआ। गन्ना किसान बकाया गन्ना भुगतान को मय ब्याज के मांग रहे है।
आपको बता दें कि शामली की सरशादी लाल शुगर मिल पर किसानों का वर्ष 2022-2023 का करीब 245 करोड रुपए बकाया गन्ना भुगतान था, वर्ष 2023-2024 को सरशादी लाल ग्रुप ने इस शुगर मिल को एक अन्य निजी कंपनी त्रिवेणी को बेच दिया था ।
त्रिवेणी कंपनी ने वर्ष 2023-2024 का गन्ना किसानों का भुगतान समय पर कर दिया, लेकिन पूर्व के वर्ष का किसानों का गन्ना भुगतान अटक गया।