शामली।  जनपद में दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे 709 बी मार्ग पर एक आम के बाग में बसपा नेता व पूर्व प्रधान के बेटे का शव फाँसी के फंदे पर लटका मिला। आशंका जताई जा रही है की मृतक युवक के आत्महत्या की है। उसी के पास से एक सुसाईड नोट भी मिला है। मृतक युवक की बहन की 12 फरवरी को ही शादी है, बाबा से हुई मामूली कहासुनी के बाद युवक ने यह कदम उठाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम पर भेज दिया।

दरअसल आपको बता दे कि यह घटना जनपद शामली के थाना कांधला क्षेत्र की है। मंगलवार की सुबह को यहां पर दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे के निकट एक आम के बाग में बसपा नेता व पूर्व प्रधान नंदू प्रसाद के बेटे का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला।

दरअसल सोनू मूल रूप से क्षेत्र के ही गांव किवाना का निवासी था, उसकी बहन की शादी 12 फरवरी को होनी तय हुई थी। मृतक युवक के परिजन लड़की की शादी के कार्ड बांटने रिश्तेदारियों में गए हुए थे। घर पर किसी काम को लेकर सोनू व उसके बाबा की कहासुनी हो गई, जिसके के बाद में यह कदम उठा लिया।

मृतक युवक के पिता नंदू प्रसाद ने बताया कि बाबा व पोते की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद उनके बेटे ने आत्महत्या कर ली है। घर में बेटी की शादी है, बेटे ने बहुत गलत कदम उठाया है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक विभाग की एक टीम को बुलाया और जांच कराई। पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा भर, पोस्टमार्टम पर भेज दिया है।