शामली। ट्रैफिक पुलिस ने चैकिंग के दौरान हिमाचल प्रदेश के सिपाही से लूटी गई कार को बरामद कर लिया। हाईवे पर ढ़ाबे के बाहर से बाइक सवार तीन बदमाश कार को लूटकर फरार हो गए थे। वहीं जिस बाइक पर बदमाश आए थे उसे ढाबे पर ही छोड़ गए थे। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद में चेकिंग के दौरान बरामद हुई कार उत्तराखंड के जिला हरिद्वार के थाना मंगलौर क्षेत्र में हाईवे पर हिमाचल प्रदेश के सिपाही से लूटी गई थी। इस मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को तमंचे समेत गिरफ्तार किया है जबकि दो बदमाश फरार हो गए। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुटी है।
मेरठ-करनाल हाईवे पर शहर कोतवाली क्षेत्र में लांक चौकी पर चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर तीन बदमाश कार समेत लांक गांव के रास्ते की तरफ भाग निकले थे। पुलिस के पीछा करने पर बदमाश कार को छोड़कर ईंख के खेत में घुसकर फरार हो गए थे। सूचना पर शहर कोतवाली समेत दो थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाशाें की तलाश में जंगल में कांबिंग की थी। पुलिस ने मौके से एक बदमाश को पकड़ लिया था। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से तमंचा बरामद किया था।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजीव भटनागर ने बताया कि पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम आरिश चौधरी उर्फ सोनू निवासी गांव तावली थाना शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर हाल निवासी रघुवीर इनक्लेव पसोडा थाना साहिबाबाद जिला गाजियाबाद बरामद हुआ और फरार बदमाशाें के नाम रोहित राणा उर्फ पुष्पेंद्र निवासी गांव फतेहपुर थाना बाबरी और हेमंत उर्फ हेमू निवासी कस्बा बनत थाना आदर्श मंडी बताया।
पूछताछ में गिरफ्तार बदमाश आरिश ने बताया कि उन तीनों ने सोमवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे उत्तराखंड के जिला हरिद्वार के थाना मंगलौर क्षेत्र में हाईवे पर एक ढ़ाबे के बाहर से लूटी थी।
कार में एक व्यक्ति अंदर सोया हुआ था, उसे जगाकर हथियारों के बल पर लूटी थी। उनके पास जो बाइक थी, उसे मौके पर छोड़कर कार से लोकल रास्ते से होते हुए शामली पहुंचे थे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इस मामले में लांक चौकी प्रभारी अजय पाल की तरफ से तीनों बदमाशों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी आरिश का चालान कर दिया गया है।
थाना मंगलौर थाना प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि शामली में बरामद हुई कार को तीन बदमाशों ने हिमाचल प्रदेश के सिपाही चंद्रप्रकाश से लूटी थी। चंद्रप्रकाश हिमाचल के जिला किन्नौर में क्राइम ब्रांच में तैनात है। सिपाही उस समय दिल्ली किसी कार्य से जा रहे थे।
रास्ते में मंगलौर क्षेत्र में एक ढ़ाबे खाना खाने के बाद वह कार को लॉक कर अंदर सोया हुआ था। सिपाही की तरफ से थाना मंंगलौर पर लूट का मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि कार लूटने वाले तीनों बदमाश बाइक पर थे। बाइक को मौके पर छोड़कर बदमाश कार लूटकर फरार हो गए थे। थाना मंगलौर की पुलिस टीम ने सोमवार शाम को शामली पहुंचकर पकड़े गए बदमाश से पूछताछ की है।
शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजीव भटनागर ने बताया कि जिस बाइक से उत्तराखंड में कार लूटी गई वह सवा महीने पहले 21 अक्तूबर को बाबरी थानाक्षेत्र में गांव खेड़ी बैरागी के निकट चार बदमाशों ने लूटी थी। गिरफ्तार बदमाश आरिश ने पूछताछ में बताया कि बाइक लूट में वह शामिल नहीं था। बाइक लूट में रोहित राणा और हेमंत और दो अन्य बदमाश शामिल थे। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है।