शामली। जनपद के थानाभवन क्षेत्र के मुंडेट खादर गांव में घुसकर चार बदमाशों ने रविवार की सुबह मकान से 65 हजार रुपये और करीब पांच लाख के जेवरात लूट लिए। बदमाशाें ने महिला पर डंडे से प्रहार कर उसे घायल कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने जल्द बदमाशाें को पकड़ने का दावा किया है। थानाभवन क्षेत्र के गांव मुंडेट खादर निवासी महिला रेखा पत्नी बृजपाल उम्र 50 वर्ष के पुत्र आकाश कुमार ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी मां घर पर अकेली थी। रविवार की सुबह लगभग 5:30 बजे माँ ने ऊपरी मंजिल से उतरकर घर के दरवाजे खोले और गैलरी में बैठ गई। थोड़ी देर गैलरी में बैठकर जैसे ही अंदर जाने लगी पीछे से आए दो अज्ञात लोगों ने अचानक उनके सिर पर डंडे से प्रहार कर दिया।

जिससे वह अचेत होकर गिर गई और जब माँ की आंख खुली तो घर का सामान बिखरा पड़ा हुआ था। बदमाशों ने घर में रखी हुई लगभग 65000 की नकदी एवं करीब पांच लाख के जेवर चोरी कर लिए । आकाश ने बताया की घर में घुसने वाले लोगों की संख्या लगभग चार से पांच थी। कार्यवाहक थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पीड़िता की डाक्टरी कराई गई है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

आकाश ने बताया कि वह देहरादून की कंपनी में नौकरी करता है। घटना की सूचना पर गांव में पहुंचा। बताया कि घर में पाकिस्तानी बुली नस्ल का कुत्ता भी है जो कि ख़तरनाक नस्ल का है। किसी अपरिचित को घर में नहीं घुसने देता । अज्ञात चोरों ने कुत्ते को बालकनी में बंद कर दिया ।पीड़ित का आरोप है कि इस घटना को आसपास के या किसी परिचित द्वारा अंजाम दिया गया है। पुलिस ने भी इस एंगल पर जांच करनी शुरू कर दी है।