शामली। एक दिन पहले रात्रि में ईंट भट्ठे पर चौकीदार की हत्या कर दी गई थी। चौकीदार का पोस्टमार्टम दो बार कराया गया। पोस्टमार्टम में पता चला कि चौकीदार के सिर में गोली मारी थी।
बृहस्पतिवार की रात आर्यपुरी बाईपास से पास प्रेम सिंह रोड के ईंट भट्ठे पर तैनात चौकीदार फैय्याज की हत्या कर दी गई थी। शुक्रवार सुबह ईंट भट्ठे के बरामदे में फैय्याज का शव खून से लथपथ पड़ा था। मौके पर लग रहा था कि हत्यारों ने मृतक के सिर पर धारदार हथियारों से वार किए हैं। पहले चौकीदार का पोस्टमार्टम एक डॉक्टर के द्वारा किया गया था, लेकिन बाद में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर चार डॉक्टरों के पैनल द्वारा चौकीदार का पोस्टमार्टम कराया गया। जिसमें सिर में गोली लगने के निशान मिले। इसके अलावा पुलिस ने हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर कब्जे में ले ली। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि चौकीदार की मौत का कारण सिर में गोली लगना आया है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर खंगाली जा रही है।