शामली । कांधला कस्बे के मौहल्ला सरावज्ञान निवासी व्यापारी अजय जैन की होनहार बेटी आस्था जैन के द्वारा पहले ही प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा को उत्तीर्ण कर ली है। आस्था जैन ने अपने पहले ही प्रयास में देश में 131वां रैंक हासिल किया है। आस्था ने 2019 में सीबीएसई बोर्ड में पूरे देश में इंटर में चौथा स्थान प्राप्त किया था।
मंगलवार को यूपीएससी का परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद जैसे ही आस्था के घर उसके परीक्षा के उत्तीर्ण होने की जानकारी प्राप्त हुई तो उसके घर बंधाई देने वालों का तांता लग गया। आस्था के पिता अजय जैन ने बताया कि आस्था जैन के द्वारा वर्ष 2019 में सीबीएससी बोर्ड से इंटर में पूरे देश में चौथा स्थान प्राप्त किया था तथा उसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से बीए की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद दिल्ली में रहकर कोचिंग कर तैयारी कर रही थी। उसके पिता अजय जैन व माता ममता जैन अपनी पुत्री की सफलता पर फूले नहीं समा रहे है।