शामली।   राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के चेयरमैन संतोष कुमार यादव ने कहा कि दिल्ली- देहरादून हाईवे को फरवरी माह में चालू कर दिया जाएगा। तैयारी पूरी की जा चुकी है। भाज्जू कट के संबंध में निर्णय जिलाधिकारी लेंगे। उन्होंने बुधवार को हाईवे के निर्माण कार्य का जायजा लेने के बाद ये बात कही।

प्राधिकरण के चेयरमैन ने बुधवार दोपहर तकनीकी टीम के साथ हाईवे पर बागपत से लेकर शामली जिले में बुटराडा तक दौरा किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली- देहरादून हाईवे को 26 जनवरी 2025 तक चालू करना था, लेकिन बागपत जिले में कार्य अधूरा होने के कारण अब इसे फरवरी तक चालू किया जाएगा। भाज्जू कट के बाद बुटराडा का निरीक्षण कर चेयरमैन दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

चेयरमैन ने एनएचएआई के अंतर्गत चल रहे अन्य कार्यों को भी जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने दिल्ली देहरादून के फेस दो की निर्माण एजेंसी के ठेकेदार को एक्सप्रेसवे पर पौधरोपण करने के लिए निर्देशित किया। चेयरमैन के साथ एनएचएआई के क्षेत्रीय प्रबंधक मोहम्मद शफी, बागपत के परियोजना निदेशक नरेंद्र कुमार सिंह, डीएम बागपत जितेंद्र प्रताप सिंह, डीएम शामली अरविंद चौहान, एसपी रामसेवक गौतम मौजूद रहे।

एनएच के चेयरमैन भाज्जू कट पर चल रहे ग्रामीणों के धरना स्थल के पास दो मिनट के लिए रुके। शामली के डीएम और एसपी को अपनी गाड़ी में बैठाकर बुटराडा की ओर रवाना हो गए। धरना स्थल पर किसानों से बात नहीं की, जिस पर किसानों ने आक्रोश प्रकट किया। किसान बॉबी कुमार, मनोज का कहना था कि चेयरमैन को किसानों से भी मिलना चाहिए था।